धनबाद, मई 24 -- धनबाद। झारखंड में कोयला,बालू के बाद शराब में भी बड़ा घोटाला है। भ्रष्टाचार चरम पर है। एक-एक कर आईएएस अफसर फंसते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भी जेल जा चुके हैं। यह बात शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने धनबाद परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। बाबूलाल बोले कि शराब घोटाले में एसीबी ने आइएएस अधिकारी व पूर्व उत्पाद सचिव विनय चौबे की गिरफ्तारी की है। यह गंभीर मामला है। मुख्यमंत्री सीबीआई जांच कराएं। सीबीआई जांच से क्यों डर रहे हैं। झारखंड में शराब घोटाला बड़ा है। सिर्फ एसीबी की कार्रवाई भर से लीपापोती नहीं होनी चाहिए। बड़े दोषियों को छिपाने के लिए विभाग के कुछ अधिकारियों की गिरफ्तारी कर लीपापोती करने की कोशिश हो रही है। बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के डीजीपी को लेकर भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निशाने पर लिया। कहा ...