रांची, अक्टूबर 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में भी कोल्ड्रिफ, रेसपीफ्रेश और रीलाइफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लग गया है। राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय ने इसे लेकर सोमवार को दो आदेश जारी किए हैं। राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय ने सभी सिविल सर्जनों, मेडिकल कालेजों, केंद्रीय अस्पतालों, निजी अस्पतालों, चिकित्सकों, खुदरा और थोक दवा विक्रेताओं के अलावा ड्रग एंड केमिस्ट एसोसिएशन व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को पत्र लिखकर इन तीनों कफ सिरप पर प्रतिबंध की जानकारी दी गई है। जनहित में इन दवाओं की खरीद-बिक्री नहीं करने को भी कहा है। वहीं, दूसरा आदेश सभी औषधि निरीक्षकों को जारी किया गया है। इसमें उन्हें इन तीनों कफ सिरप पर प्रतिबंध की जानकारी देते हुए दवा दुकानों की निगरानी करने को भी कहा गया है। औषधि निरीक्षकों को अभियान चलाकर दवा दुकानों का निरीक्षण करने...