लातेहार, मई 24 -- झारखंड के लातेहार में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में जेजेएमपी का सुप्रीमो पप्पू लोहरा और उसका एक साथ एनकाउंटर में मारा गया। घटना शनिवार सुबह लातेहार के इचाबार सलैया के जंगलों में हुई है। मामला लातेहार के इचाबार सलैया जंगल का है। शनिवार सुबह पुलिस और उग्रवादियों के भीषण मुठभेड़ देखने को मिली। इस मुठभेड़ में झारखंड पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने दो उग्रवादियों को ढेर कर दिया है। इस घटना में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का सुप्रीमो पप्पू लोहरा भी मारा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पप्पू लोहरा पर कुल 15 लाख रुपए का इनाम था।कौन था पप्पू लोहरा पप्पू लोहरा पहले नक्सली था। बीते सालों बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के खात्मे के बाद लोहरा ने अपना अलग संगठन बना लिया था। संगठन बनाने के बाद लोहर अवैध वसूली ...