हिन्दुस्तान टीम, अगस्त 23 -- झारखंड में हुई भारी बारिश से बिहार के सीमावर्ती जिलों में बाढ़ आ गई है। गयाजी जिले के बोधगया में कई गांवों के अंदर बाढ़ का पानी घुस गया है। मुहाने नदी में अचानक तेज पानी आने से आबादी वाले इलाकों में घर और दुकानें जलमग्न हो गईं। दूसरी ओर, उदेरा स्थान बराज से 1.26 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से फल्गू नदी में भी उफान आ गया है। इससे जहानाबाद जिले में हालात बिगड़ गए। नदी में 3 जगहों पर तटबंध टूट गए। शुक्रवार देर रात बाढ़ का पानी जहानाबाद-बिहारशरीफ नेशनल हाइवे (एनएच) 33 पर चढ़ गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। जहानाबाद जिले के चुनूकपुर, मननपुर, भारथू, परियामा सहित एक दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। इससे घर, स्कूल समेत अन्य इमारतें जलमग्न हो गईं। सड़कें भी डूब गईं। उधर, बोधगया के बसाढ़ी, सिलौंजा, बतसपुर समेत ...