रांची, जून 22 -- बंगाल में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण झारखंड में मानूसन फिर रफ्तार पकड़ने वाला है। इसके असर से सोमवार को पूरे राज्य में बादल छाए रहेंगे, जबकि 24 से 27 जून तक बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बन रहे सिस्टम के कारण सोमवार को पूरे राज्य में बादल छाए सकते हैं। संताल परगना के जिलों समेत राज्य में कही-कहीं बारिश की संभावना भी है। हालांकि, मंगलवार से अगले चार दिनों तक रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला समेत आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, एक निम्न दबाव का क्षेत्र वाला टर्फ देश के पश्चिमी भाग के राजस्थान से लेकर बांग्लादेश तक बना हुआ है। इस सिस्टम के पास ही बांग्लादेश और गांगेय क...