रांची, जुलाई 7 -- झारखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच एक बड़ा हादसा हो गया है। रांची के सोनाहातू के तेलवाडीह गांव में मकान गिरने से मलवे में दबकर 9 साल बच्चे की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिकल सोनाहातू प्रखंड के तेलवाडीह पंचायत के तेलवाडीह गांव में रविवार रात एक बजे के आसपास भारी बारिश से सुभाष प्रमाणिक का खपरैल का मकान धवस्त हो गया। जिस वक्त ये घटना हुई, तब परिवार के 6 सदस्य एक कमरे में सोए हुए थे। अचानक से भरभरा कर खपरैल का ऊपरी हिस्सा और दीवाल गिर गया। जो लोग संभल पाये किसी तरह सुरक्षित निकल गए। लेकिन सुभाष प्रमाणिक का बेटा 9 साल शिवा प्रमाणिक मलबे में दब गया। मलबे को हटाने में समय लगा तबतक शिवा की मौत हो गई। घटना के सूचना मिलते ही सोमवार सुबह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो के निर्देशनुसार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फणीभूषण ...