देवघर, अगस्त 11 -- मधुपुर। यूपी से उन्नाव सांसद साक्षी महाराज रविवार की शाम गिरिडीह से दिल्ली जाने के क्रम में मधुपुर स्थित भाजपा नेता डॉ. अरुण कुमार गुटगुटिया के आवास पर पहुंचे। मौके पर साक्षी महाराज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस और विपक्ष के पास देशहित के मुद्दों की जगह गलत बहसें छेड़ने के अलावा कोई एजेंडा नहीं है। विपक्ष अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ खड़ा दिखता है, जो भारत के उभरते वैश्विक प्रभाव से बौखलाए हुए हैं। महाराज ने कहा कि ट्रंप को शायद नहीं पता कि भारत में मोदी हैं, जो झुकते नहीं, झुकाते हैं। भारत विश्व गुरु रहा है। अमेरिका को आज गुरु से सीखने की जरूरत है। बिहार चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है। विपक्ष चुनाव आयोग पर अनर्गल आरोप लगा रही है। मालेगांव ब्लास्ट केस का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर भगवा ...