पूर्वी सिंहभूम, जून 28 -- देशभर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। मगर इस बीच कहीं-कहीं हादसों और झड़पों की भी खबर सामने आई है। ऐसा ही एक मामला झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के सुंदरनगर और जादूगोड़ा थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां शुक्रवार देर शाम महाप्रभु जगन्नाथ का रथ रोके जाने पर हंगामा खड़ा हो गया। लोगों के समझाने पर भी बात नहीं बनी और यात्रा को वहीं से लौटा दिया गया। दरअसल कदमा रथयात्रा कमेटी का रथ जैसे ही सुंदरनगर-नरवा पहाड़ मुख्य मार्ग के बस स्टैंड के पास पहुंचा कि हाड़थोपा के लोगों ने अपने मौजा में प्रवेश से रोक दिया। ग्रामीणों का कहना था कि बगैर ग्रामसभा की अनुमति लिए रथयात्रा उनके क्षेत्र में लाई गई, जिस कारण रथ को रोकने पर मजबूर हुए। हालांकि, देर रात दोनों पक्ष के बीच समझौता हो गया और रथयात्रा वहीं से लौट गयी...