देवघर, फरवरी 26 -- देवघर,प्रतिनिधि। चेतना विकास द्वारा आयोजित विश्व युवक केंद्र के सहयोग से संचालित राज्य स्तरीय कार्यक्रम सुरक्षा संवाद महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और समान समाज की ओर के दूसरे दिन मंगलवार को महिला सुरक्षा, समानता और सशक्तिकरण को लेकर व्यावहारिक समाधान और ठोस कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी की मौजूदगी में हुई। उन्होंने कहा कि झारखंड में बढ़ रहे डिजिटल क्राइम को लेकर अत्यंत चिंतित हैं और इसके समाधान के लिए प्रयासरत हैं। मौके पर डॉ. नसरीन जमाल के फेसिलिटेशन में किशोर, किशोरी एवं युवाओं की टीम ने बदलाव की सीढ़ी सत्र अंतर्गत अपने-अपने कार्यों को बताया। मौके पर कार्यक्रम में जमीनी स्तर के दो व्यक्तियों ने अपने संघर्ष की कहानी अपनी जुबानी सुनाई। चतरा जिले के चतरा प्रखंड के गंधरिय...