मेदीनीनगर, दिसम्बर 29 -- झारखंड के पलामू जिले में बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या किए जाने के मामले में बेटे समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों की उम्र 20 साल के आसपास बताई जा रही है। जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के डबरा गांव से 26 दिसंबर को पुलिस ने पच्चू मोची नामक बुजुर्ग का शव बरामद किया था। उनकी धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या की गई थी।बुजुर्ग ने पैसे गुमने पर कुल देवता को कबाड़ में फेंका पुलिस जांच में जो खुलासे हुए, उसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। पुलिस के अनुसार, करीब तीन महीने पहले पच्चू मोची के 4500 रुपए गुम हो गए थे। पैसे नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने घर के कुल देवता को कबाड़ में फेंक दिया था। परिवार में होने लगी अशुभ घटनाएं इसके बाद मृतक के बेटे धनंजय मोची के परिवार में लगातार दुखद घटनाए...