नई दिल्ली, जनवरी 27 -- झारखंड के गिरडीह से दर्दनाक हादसे के खबर सामने आई है। यहां एक बेकाबू ट्रक ने लोगों को रौंदना शुरू किया तो कई लोग इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि एक मासूम बच्चा समेत 4 लोगों की जान जा चुकी है। गुस्साई भीड़ ने सीमेंट लदे ट्रक का पीछा किया तो ड्राइवर ने रोकने के बजाय और भगाना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे रोककर आग के हवाले कर दिया। इस बीच ड्राइवर मौका पाते ही वहां से फरार हो गया है। घटना हीरोडीह, तिसरी और जमुआ थाना क्षेत्र के बीच हुई है। खबर अपडेट हो रही है.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...