चतरा, अक्टूबर 10 -- झारखंड के चतरा जिले में निर्माणाधीन मंदिर की देखरेख में लगे एक इंजीनियर का शव मिला है। वह अपने कमरे में बेहोशी की हालत में मिला, इसके बाद जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 35 साल के दिलनवाज के रूप में हुई है, जो कि बिहार के मधेपुरा जिले का रहने वाला था और जिले में जारी मंदिर निर्माण कार्य में बतौर वरिष्ठ इंजीनियर काम कर रहा था। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस को शक है कि युवक की मौत की वजह दवा का ओवरडोज या गलत दवा लेना हो सकती है, हालांकि साथ ही अधिकारी ने यह भी कहा है कि अगर परिजन शिकायत दर्ज कराते हैं तो हम FIR भी दर्ज करेंगे। पुलिस के अनुसार यह घटना चतरा जिले के पिरी गांव में हुई। मामले की जानकारी देते हुए शिला चौकी प्रभारी राहुल दुबे ने कहा कि पिरी गां...