रांची, जुलाई 22 -- झारखंड में मंगलवार को बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जिसका इलाज जारी है। मृतकों में पांच महिला और 3 पुरुष शामिल हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 4 दिन के दौरान झारखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश का अनुमान है। जानकारी के अनुसार, मेदिनीनगर के पाटन स्थित सहदेवा और बसदह गांव में धनरोपनी कर रही दो महिलाओं की वज्रपात से मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल है। घायल का इलाज मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। वहीं चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के मधवापुर टोला में वज्रपात में एक महिला की मौत हो गई। उधर, लातेहार के बालूमाथ में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई। हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड के कुसुंभा में अपने मायके आकर धनरोपनी कर रह...