रांची, अक्टूबर 23 -- मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान ने झारखंड के छठ श्रद्धालुओं को थोड़ी चिंता में डाल दिया है। झारखंड में छठ पर्व के दौरान मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो झारखंड के अलग-अलग हिस्सों छठ पर्व के दौरान गरज चमक के साथ बारिश देखी जा सकती है। मौसम विभाग ने किसानों को फसलों की सुरक्षा को लेकर पहले ही तैयारी करने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी अंडमान सागर में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है जो तमिलनाडु की ओर बढ़ रहा है। इस सिस्टम के क्लाउड बैंड का असर झारखंड के दक्षिणी और पूर्वी जिलों जैसे जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा और सिमडेगा पर पड़ सकता है। इन जिलों के अलग-अलग हिस्सों में हल्के बादल छाने और रुक-रुककर बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को पूरे राज्य में मौसम शुष्क र...