जमशेदपुर, जून 29 -- झारखंड में मौसम का कहर लगातार जारी है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण सड़कों से लेकर स्कूल तक में पानी बर गया है। पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश के कारण ऐसा कुछ हुआ कि हड़कंप मच गया। लगातार हो रही बारिश के कारण एक आवासीय स्कूल में चारों तरफ पानी ही पानी भर गया तो रेस्क्यू करने के लिए प्रशासन को आना पड़ा। इस स्कूल में फंसे 162 छात्रों को बाहर निकाल लिया गया है। मामला पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना क्षेत्र का है। शनिवार रात को यहां के हल्दीपोखर-कोवाली रोड पर स्थित पंडरसोली में एक स्कूल है। लगातार हो रही बारिश के कारण स्कूल चारों तरफ से पानी से घिर गया। पानी से घिर जाने के कारण बच्चे स्कूल में फंस गए। जब स्कूल डूबा तो विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्कूल के अधिकारियों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी, तो प्रशास...