रांची, मई 16 -- झारखंड में अब खुदरा शराब की बिक्री निजी हाथों रहेगी। वहीं, शराब की थोक बिक्री की जिम्मेदारी झारखंड बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास होगी। राज्य सरकार की नई झारखंड उत्पाद (मदिरा की खुदरा बिक्री के लिए दुकानों की बंदोबस्ती एवं संचालन) नियमावली 2025 में विदेश से आयातित शराब पर वैट की दर में काफी कमी की गई है, ऐसे में आयातित शराब की कीमतों में भारी कमी के संकेत हैं। वहीं बीयर और देश के अंदर बनने वाली शराब की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी होगी। हालांकि वैट की दरों से जुड़ी प्रस्तावित कीमत को लेकर आगे कैबिनेट की मुहर की जरूरत होगी। सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 17 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। इसमें सबसे महत्वपूर्ण झारखंड उत्पाद (मदिरा की खुदरा बिक्री के लिए दुकानों की बंदोबस्ती एवं संचालन) ...