रांची, मई 23 -- मलेरिया और डेंगू जैसी मच्छरजनित बीमारियों से बचाव को लेकर झारखंड जुगसलाई नगर परिषद ने सतर्कता बढ़ा दी है। ऊंचे भवनों की छतों पर जलजमाव रोकने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। पानी जमा होने से मच्छरों के प्रजनन की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। विश्व डेंगू दिवस पर आयोजित बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने डीडीसी और सिविल सर्जन को यह जानकारी दी। उधर, जमशेदपुर अक्षेस द्वारा कचरा संग्रहण वाहनों से घर-घर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को साफ-सफाई और मच्छरजनित रोगों से बचाव की जानकारी दी जा रही है। नगर निकाय क्षेत्र में मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग और एंटीलार्वा दवा के छिड़काव पर विशेष जोर दिया गया है। मलेरिया विभाग के कर्मचारी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चला रहे हैं।...