नई दिल्ली, जुलाई 5 -- पिछले तीन महीनों में झारखंड में महंगाई तेजी से बढ़ी है। फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) कंपनियों ने बीते तीन माह में रोजमर्रा की जरूरत वाले उत्पादों के दाम में 3 से लेकर 20 फीसदी तक वृद्धि की है। इसमें साबुन, कोलगेट, तेल से लेकर शैंपू, फेश वॉश, हेयर ऑयल और हॉरलिक्स समेत दैनिक उपयोग में शामिल कई वस्तुएं हैं। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। मार्च से जून के बीच एफएमसीजी उत्पादों की कीमतों में कंपनियों ने औसतन 10 प्रतिशत तक इजाफा किया है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मार्च में कोलगेट का 500 ग्राम पैक 135 रुपये में मिलता था, अब 30 जून को इसकी कीमत 149 रुपये हो गयी। इसी तरह 75 ग्राम साबुन की कीमत 26 से 28 रुपये हो गई। शैंपू (175 मिलीलीटर) की कीमत 149 से 179 रुपये हो गई। फेश वॉश 10 से 110 रुपये का हो गया है...