जमशेदपुर, जुलाई 2 -- झारखंड में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम हुई है। यहां के कोल्हान में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस और सुरक्षाबलों को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली। पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो से नक्सलियों के छिपाये 18 हजार डेटोनेटर मिले। सुरक्षा की दृष्टिकोण से इन्हें मौके पर नष्ट कर दिया गया। इसके बाद सर्च अभियान को तेज कर दिया गया है। एसपी राकेश रंजन ने बताया कि नक्सलियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो समेत अन्य के कोल्हान में सक्रिय होने की सूचना पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली टोटों के हुसिपी के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में गोला-बारूद छुपाकर बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। एसपी ने बताया कि इस सूचना पर चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ 60 बटालियन एवं झारखंड जगुआर की एक ...