नई दिल्ली, अगस्त 15 -- झारखंड के गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे नवादा गांव में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे सेफ्टिक टैंक में दम घुटने से तीन सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सेफ्टिक टैंक का सेटरिंग खोलने के दौरान हुआ। एक-एक कर चारों बारी-बारी से एक-दूसरे को देखने टैंक में उतरे। उस दौरान उनका दम घुटने से कोई बाहर नहीं निकल सका। काफी देर तक जब लोग बाहर नहीं निकले तब जाकर पास खडे़ अन्य लोगों को अनहोनी का अंदाजा हुआ। उसके बाद जबतक उन्हें बाहर निकाला जाता तबतक काफी देर हो चुकी थी। सभी को बाहर निकालने के बाद आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान नवादा गांव निवासी मोती चौधरी के तीन पुत्र 55 वर्षीय राजू शेखर चौधरी, 50 वर्षीय अजय चौधरी और 42 वर्षीय चंद्रशेखर चौधरी के अलावा गांव के ...