रांची, अगस्त 10 -- झारखंड में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक महिला और दो बच्चियां शामिल है। इसके अलावा दो लोग घायल भी हैं जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक एक गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इसके कुछ पैदल चल रहे लोगों को भी टक्कर मारी है। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। डिप्टी एसपी पीके मिश्रा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चश्मदीदों ने बताया घटना के वक्त टक्कर मारने वाली गाड़ी तेज रफ्तार में थी। हालांकि असली बात जांच के बाद ही पता चलेगी। वहीं गाड़ी के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू रोड पर स्थित भाजपा कार्यालय के सामने एक तेज रफ्तार कार (फॉर्च्यूनर) ने आज शाम बाइक में जोरदार टक्कर ...