रांची, जून 18 -- झारखंड में राज्य सरकार ने बुधवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 56 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस बारे में सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार इस फेरबदल में नई नियुक्तियां, अंतर-विभागीय तबादले और कई वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपना शामिल है। अधिसूचना के अनुसार, 2001 बैच के आईएएस अधिकारी अमिताभ कौशल को वाणिज्यिक कर विभाग के सचिव के अलावा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा को नागरिक सुरक्षा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। IAS अधिकारी अरवा राजकमल को भवन निर्माण विभाग के सचिव के अलावा खान आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार और अन्य जिम्मेदारियां दी गई हैं। उधर ए डोडे को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार व...