रांची, सितम्बर 24 -- झारखंड के गुमला में बड़ा नक्सली एनकाउंटर सामने आया है। यहां के बिशनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में बुधवार सुबह मुठभेड़ हुई है। इस दौरान गुमला पुलिस और जेजेएमपी के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को मार गिराया है। एनकाउंटर के बाद पुलिस की टीम सर्च अभियान चलाकर शवों की तलाश कर रही है। मामला गुमला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र का है। यहां के जंगलों में बुधवार को झारखंड जगुआर और कुमला पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों और पुलिस की टीम के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। इस एनकाउंटर में तीन नक्सलियों के मारे जाने की सूचना सामने आई है। इस मामले की जानकारी देते हुए आईजी ऑपरेशन माइकल राज एस ने बताया कि एनकाउंटर के बाद मौके से तीन हथियार बरामद किए गए हैं। अभी भी सर्च अभियान चल रहा है। पुलिस ने कह...