जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- पूर्वी सिंहभूम समेत झारखंड की बच्चियों को भविष्य में गर्भाशय कैंसर से बचाने के लिए निःशुल्क एचपीवी (हयूमन पेपिलोमावायरस वैक्सीन) वैक्सीन लगेगी। राज्य में पहली बार कैंसर से बचाव में वैक्सीन लगाने का अभियान जल्द शुरू होने वाला है। जबकि बिहार में पूर्व से बच्चियों को निःशुल्क एचपीवी वैक्सीन लगाई जा रही है। सरकार का मानना है कि बच्चियों को वैक्सीन लगाकर भविष्य की महिलाओं को कैंसर से बचाने में सहूलियत होगी। जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. रंजीत पांडा के अनुसार, महिलाओं में बढ़ते गर्भाशय कैंसर के खतरे से निपटने के लिए एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस वैक्सीन) की योजना बनी है। 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को वैक्सीन लगाने के लिए पूर्व प्रखंड स्तर पर सर्वे होगा। इससे निर्धारित उम्र की बच्चियों की सही संख्या से अवगत होकर अभियान शुरू करने ...