रांची, अगस्त 11 -- राज्य में 13 अगस्त से मानसून जोर पकड़ेगा और राज्य में दो दिन बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है। बुधवार तक इसके बनने की प्रक्रिया पूरी होते ही पश्चिमोत्तर दिशा में यह आगे बढ़ेगा। इसके चलते 13 और 14 अगस्त को झारखंड में बारिश होने के आसार हैं। वहीं, 11 अगस्त से अगले चार दिन के लिए पूरे राज्य में तेज हवा चलने और कहीं-कहीं ठनका गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। रांची मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले बुधवार को निम्न दबाव क्षेत्र विस्तारित होकर पश्चिम बंगाल के तटीय हिस्से से होकर ओडिशा के उत्तरी और झारखंड के दक्षिणी भाग से होते हुए पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ेगा। इसके प्रभाव के चलते राज्य के दक्षिणी जिलों में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। इसके अलावा उत्तरी भाग में लगाता...