रांची, अगस्त 2 -- Jharkhand Weather: अगले तीन दिन तक रांची समेत झारखंड के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। रांची के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य के उत्तरी भाग के आठ जिलों में शनिवार को कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अगले चार दिन के लिए राज्य में कुछ जगहों पर गरज और तेज हवा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा और चतरा में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। रविवार को पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों के अलावा चतरा और हजारीबाग जिलों में कुछ जगह भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि राजधानी रांची में गुरुवार की देर शाम ढाई घंटे में करीब 50 मिमी बारिश हुई थी।पिछले 24 घंटे में धनबाद में सबसे ज्यादा बारिश राज्य में ...