हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 16 -- झारखंड में फर्जी बिल, रसीद और बैंक विवरणी पर रिफंड लेने वालों के खिलाफ आयकर विभाग की राष्ट्रव्यापी कार्रवाई के तार पटना से जुड़े हैं। आयकर विभाग की टीम ने रांची में जिस मुकेश कुमार झा के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की, उसने पटना के भी कई करदाताओं को लाभ पहुंचाया है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, फर्जी बिल पर रिफंड लेने वाले लोगों को नोटिस भेजकर बुलाया गया और उनसे पूछताछ की गई। फर्जी दावों पर 200 फीसदी पेनाल्टी और तीन से सात साल की जेल हो सकती है। यह भी पढ़ें- छाता या रेनकोट लेकर निकलें, पूरे बिहार में बारिश की चेतावनी; यहां ठनका गिरेगा मालूम हो कि आयकर की धारा सेक्शन 80जी के तहत पंजीकृत चैरिटेबल ट्रस्ट या संस्थाओं को दान देने पर 50 फीसदी या 100 फीसदी की टैक्स कटौती मिलती है। सेक्शन 80जीजीए वैज्ञानिक रि...