पीटीआई, सितम्बर 2 -- झारखंड के दुमका जिले में मंगलवार तड़के एक बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी गई और उनकी दो बेटियों को घायल कर दिया गया। घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदरा फलन गाँव में तड़के करीब 3 बजे हुई है। बड़ी बेटी ने अपने प्रेमी पर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। मृतकों की पहचान साहेब हेम्ब्रोम (60) और उनकी पत्नी मंगली किस्कू (55) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उन पर कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। उनकी बेटियाँ, हीरामनी (32) और बेनी (18) घायल हो गईं और उन्हें दुमका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह भी पढ़ें- कुल्लू में भारी बारिश के बाद पल भर में ढह गया मकान, चीखती रह गईं लड़कियां- VIDEO यह भी पढ़ें- आएं और देखें, उनका दिल भी रो पड़ेगा...; CM रेखा गुप्ता का केजरीवाल को निमंत्रण शिकारीपाड़ा थाना प्...