चक्रधरपुर, अगस्त 10 -- गोईलकेरा, संवाददाता। देश के पांचवीं अनुसूचित ईलाकों में पेसा एक्ट 1996 लागू हो गया है, लेकिन अलग झारखंड राज्य बनने के इतने दिन बाद भी झारखंड में पेशा कानून लागू नहीं हुआ है। झारखंड में पेशा कानून लागू कराने और ग्राम सभा को मान्यता दिलाने के लिए आदिवासियों को एकजुट होना होगा। उक्त बातें मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने कही। वे शनिवार को गोईलकेरा बाजार टांड में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह में बोल रहे थे। आदिवासी हो समाज महासभा गोईलकेरा प्रखंड कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बुधलाल कुडू उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम में आदिवासी हो समाज महासभा गोईलकेरा प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष पातर जोंको, जिप सदस्य ज्योति मेराल और शिवरतन नायक...