पूर्वी सिंहभूम, अगस्त 6 -- झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर बुधवार को लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक जोड़े के शव पेड़ से लटके मिले। खास बात यह है कि दोनों मृतक लड़कियां हैं। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 24 वर्षीय जामिनी सिंह और 20 वर्षीय बसंती सिंह के रूप में हुई है। जिनके शव जमशेदपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर पटमदा थाना क्षेत्र के पोकलाबेड़ा गांव के पास एक जंगल में नीम के पेड़ से लटके पाए गए। अधिकारी ने आगे बताया कि मृतकों में से एक बसंती शादीशुदा थी, लेकिन उसने अपने पति को छोड़ दिया था और पिछले तीन महीनों से दिहाड़ी मजदूर जामिनी के साथ रह रही थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पेड़ से उतरवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर के MGM अस्पताल भि...