प, मई 31 -- प. सिंहभूम के जराईकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल में शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। वनग्राम तिरिलपोसी के पास हुई मुठभेड़ के बाद आईईडी विस्फोट में कोबरा 209 बटालियन का जवान घायल हो गया। जवान सुनील कुमार को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी राकेश रंजन ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे जवान तिरिलपोसी के आसपास जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इस दौरान सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के बाद वह भाग निकले। फिलहाल, ओडिशा से लूटे गये विस्फोटक को बरामद करने के लिए ऑपरेशन जारी है। एसपी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने विस्फोटक, नक्सली वर्दी और दैनिक इस्तेमाल का सामान बरामद किया है। ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस के अलावा झारखंड जगुआर, कोबरा ...