मेदिनीनगर, दिसम्बर 21 -- झारखंड में पड़ोसियों ने एक पुलिसवाले के घर में घुसकर परिवार पर हमला बोल दिया। लाठी, लोहे की रॉड और कुल्हाड़ी लिए पड़ोसियों ने 4 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के बाद आरोपी परिवार के पुरुष फरार हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि झारखंड के पलामू जिले में रविवार को एक विवाद के बाद पड़ोसियों द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने से एक पुलिस कांस्टेबल के परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना हुसैनबाद पुलिस थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में घटी, जब दो पड़ोसियों का कांस्टेबल की पत्नी से किसी विवाद पर झगड़ा हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कहासुनी बढ़ गई और दोनों पड़ोसी अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ लाठी, लोहे की रॉड और कुल्हाड़ी लेकर घर में घुस गए और कांस्टेबल के परिवार पर हमला कर दिया। हुसैनबाद थाने के प्रभारी...