रांची, जनवरी 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड और झारखंड पर्यटन निदेशालय द्वारा सोशल मीडिया सामग्री निर्माण पर सीयूजे में हुए 10 दिनी राष्ट्रीय कार्यशाला के अंतिम दिन मंगलवार को कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने राज्य में पर्यटन को बढ़ाने पर जोर दिया। अध्यक्षता करते हुए दास बोले, पर्यटन भारत के साथ-साथ झारखंड में भी अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में बड़े योगदान की क्षमता रखता है। वहीं, पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि जीतेंद्र बहादुर सिंह ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के महत्व पर बल दिया। सीयूजे के जनसंचार विभाग के डीन और प्रमुख प्रो देवव्रत सिंह ने झारखंड के पर्यटन और संस्कृति पर सोशल मीडिया के प्रभाव पर चर्चा की। डॉ सुदर्शन यादव ने कार्यशाला की रिपोर्ट पेश की। देश के कई राज्यों से आए प्रतिभागियों ने कार्यशाला से जुड़े फीड...