पलामू, नवम्बर 19 -- झारखंड में पलामू में खौफनाक घटना सामने आई है। यहां के असेहर गांव में शराब की लत को लेकर हुए विवाद के बाद एक महिला ने पति की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में रविवार देर रात यह घटना हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले की जानकारी देते हुए पनकी थाने के प्रभारी राजेश के अनुसार, रविवार शाम को व्यक्ति शराब पीने के लिए बाहर जाने का प्रयास कर रहा था तो उसकी पत्नी ने उसे रोक दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बहस शुरू हुई और हिंसक झड़प में बदल गई। इस दौरान व्यक्ति ने पत्नी पर हमला कर दिया और इसके जवाब में गुस्से में आकर पत्नी ने रस्सी से पति का गला घोंट दिया। मृतक की पहचान उदय यादव के रूप में हुई है। राजेश ने बताया कि ...