नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- झारखंड के गोड्डा जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिले के पोरेयाहाट थाना क्षेत्र के लठीबाड़ी गांव में शुक्रवार देर रात एक शख्स ने शराब के नशे में पहले पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद ससुराल वालों के साथ मारपीट कर उनको घायल कर दिया। इन सबके बाद उसने खुदकुशी कर ली। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। इस मामले की जानकारी देते हुए पोरेयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि मृतक की पहचान राजेंद्र पंडित (30) और उसकी पत्नी रीता देवी (25) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात शराब पीकर घर पहुंचा राजेंद्र पत्नी से झगड़ने लगा। इसी दौरान उसने पत्नी की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। जब रीता ने विरोध किया तो गुस्से में आकर राजेंद्र ने चाकू से उस पर हमला कर दिया।...