घाटशिला, नवम्बर 6 -- गालूडीह। विधायक जयराम महतो ने कहा कि झारखंड में नौकरी की कमी नहीं है फिर भी हमारे युवा साथी बेरोजगार हैं।हर क्षेत्र में पद खाली पड़ा है पर सरकार वैंकसी नहीं निकाल रही है अगर कोई परीक्षा हो भी रहा है तो वह पहले ही बिक जा रहा है जिससे किसी को कोई रोजगार नहीं मिल पा रहा है। झारखंड में बड़े पैमाने पर कल कारखानों के होते हुए भी झारखंड के लोग बाहर काम करने जा रहे हैं और बाहरी लोग झारखंड में काम कर रहे हैं। झारखंड किसी सरकारी दफ्तर में काम कर रहे किसी भी कर्मचारी को समय पर वेतन नहीं मिलता है इसके साथ ही साथ पर में काम कर रहे चाहे स्वस्थ हो चाहे शिक्षा हो चाहे मेडिकल हो सभी को अपने वेतन वेतन विधि को लेकर धरना प्रदर्शन करना पड़ता है अब जवाब देने का समय आ गया है जनता सर्वोपरि है घाटशिला की जनता इस नाकारा भस्ट शासन के विरुद्ध मे...