बोकारो, फरवरी 4 -- बोकारो। डीजे पर कार्रवाई को लेकर सिटी डीएसपी ने मंगलवार को टाउन सर्किल के थानेदारों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने डीजे संचालकों के साथ साथ आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। बगैर इजाज़त सार्वजनिक स्थान, रोड, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, आवासीय कॉलोनी के बीच डीजे बजाना कानूनी तौर पर प्रतिबंधित है। हाईकोर्ट भी डीजे को लेकर स्पष्ट निर्देश दे चुकी है। इसके बावजूद आस्था के आड़ के तेज आवाज में खुले रूप से बेखौफ होकर डीजे बजाया जा रहा है। इससे आम लोग खासे परेशान हैं। टाउन सर्किल का हरला थाना क्षेत्र इसका बड़ा उदाहरण है, जहां 24 घंटे डीजे बजाकर लोगों की नींद हराम कर दी गई। खास कर वैशाली मोड़ मैदान के आसपास निवास करने वाले लगभग पांच हजार की आबादी पिछले तीन दिन से परेशान है। हृदयरोगी व रक्तचाप से पीड़ित व्यक्ति सबसे ज्याद...