रांची, जुलाई 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड के बोकारो चम्पई गांव निवासी फिल्म निर्देशक जैकी आर बाला उर्फ पिंटू द्वारा निर्मित- ए लाइफ इनसाइड मी फिल्म को बेस्ट इंडियन फीचर फिल्म का अवार्ड मिला है। यह अवार्ड पिछले छह जून को कशिश फिल्म फेस्टिवल मुंबई और पुणे में आयोजित कार्यक्रम में मिला। निर्देशक ने बताया कि इस फिल्म में पहचान, प्रतिरोध और स्वयं को स्वीकारने की कीमत का एक परतदार चित्रण किया गया है। शूटिंग झारखंड के नेतरहाट, बोकारो के तेनुघाट व मध्यप्रदेश के सुजालपुर में हुई। फिल्म में झारखंड के कलाकारों में अविनाष तिवारी पलामू, सतीश उरांव नेतरहाट, शकुंतला मरांडी तेनुघाट, परगना मरांडी ने भी काम किया गया है। फिल्म में झारखंड के ही सहायक निर्देशक राजू कुमार व लाइन प्रोड्यूसर के रूप में रांची के प्रेम सिमोन तिग्गा ने अहम भूमिका निभाई है। नि...