रांची, जनवरी 15 -- पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के दो मामले मिलने के बाद झारखंड का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है। एनएचएम झारखंड के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने बुधवार को राज्य के सभी सिविल सर्जनों (सीएस) को अलर्ट करते हुए एहतियात बरतने को कहा है। झा ने बताया कि सभी सिविल सर्जनों को लोगों को इससे बचाव के प्रति जागरूक करने को कहा है। आउटब्रेक की स्थिति में क्विक रिस्पांस टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया है। निपाह वायरस को लेकर एडवायजरी जारी की गई है। डॉक्टरों ने खजूर का रस और जमीन से खोदे गए फल खाने से बचने की सलाह दी है। बता दें कि रांची समेत झारखंड के 10 जिले ऐसे हैं, जो बंगाल से सटे हैं। ऐसे में इन जिलों में खतरा ज्यादा है। अभियान निदेशक ने बताया कि सभी सीएस को गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है। इधर, रिम्स और सदर में आईसोलेशन वार...