रांची, सितम्बर 28 -- रांची, संवाददाता। रांची के इरबा स्थित अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल अस्पताल परिसर में अरम आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया, जिसमें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। डॉ अंसारी ने कहा कि झारखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अव्वल बनाने में निजी अस्पतालों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु सरकारी और गैर-सरकारी दोनों स्तरों पर निरंतर प्रयास जारी है। वहीं अस्पताल के प्रबंध निदेशक इफ्तेखार अहमद अंसारी ने मरीजों को विश्वस्तरीय नेत्र चिकित्सा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कांके के विधायक सुरेश बैठा ने भी निजी क्षेत्र में इस तरह के अत्याधुनिक अस्पताल के खुलने को सराहनीय बताया। वह...