घाटशिला, नवम्बर 9 -- घाटशिला, संवाददाता। मुख्यमंत्री एवं झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि सूबे में नया कानून बनेगा। इसके तहत लोगों को अधिकारियों के दफ्तर नहीं, बल्कि अधिकारी लोगों के घर तक पहुंचेंगे। गरीब और वंचितों को उनके अधिकार दिलाने में ये अधिकारी अहम भूमिका निभायेंगे। सीएम मऊभंडार के ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में शनिवार को झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वे भाजपा पर जमकर बरसे तथा झामुमो के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को विजयी बनाने की अपील की। हेमंत ने कहा कि अब अधिकारी हर पंचायत और गांव तक जायेंगे और प्राथमिकता के आधार के लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्हें घाटशिला में कई लोगों के जन्म प्रमाण पत्र और खतियान में त्रुटियों के बारे में जानकारी मिली है। चुनाव के बाद इसे दुरुस्...