लातेहार, अक्टूबर 14 -- झारखंड के लातेहार जिले की बालूमाथ पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नक्सली संगठन के तीनों उग्रवादियों को पकड़ा है। तीनों टीएसपीसी नक्सली ग्रुप के सदस्य थे। तीनों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि एसपी को मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। एसडीपीओ विनोद रवानी ने आगे बताया कि हमें पता चला था कि रांची की ओर से मैक्लुस्कीगंज के रास्ते एक काले रंग की कार से टीएसपीसी के उग्रवादी हथियार लेकर जा रहे हैं। तीनों बालूमाथ क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इसी बीच पुलिस टीम ने सभी को दबोच लिया। छापेमारी दल ने मुरपा पुलिस पिकेट के पास वाहन जांच के दौरान काले रंग की कार को रोका। तलाशी में कार सवार तीनों लोगों की पहचान टीएसपीसी संगठन एवं प्...