जमशेदपुर, अप्रैल 16 -- झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा और कोल्हान जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को सारंडा जंगल से पांच और कोल्हान जंगल से दो सात आईईडी बम बरामद किया है। इसके साथ ही सारंडा जंगल में एक करोड़ के इनामी व शीर्ष नक्सली नेता मिसिर बेसरा के ठिकाना सहित कुल 11 बंकर और छह मोर्चा को ध्वस्त किया । एसपी आशुतोष शेखर ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सारंडा जंगल के छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्र के बाबूडेरा और आसपास के इलाकों में चार मार्च से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार मंगलवार को यहां पांच आईईडी बम बरामद किया गया है। इनमें 15 किलो के एक, 10 किलो के दो, पांच- पांच केजी के दो आईईडी बम शामिल थे। एसपी ने बताया कि सभी आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस तरह नक्सलियों की एक ...