नई दिल्ली, जुलाई 16 -- झारखंड के बोकारो में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। मुठभेड़ में दो नक्सलियों को पुलिस के जवानों ने ढेर कर दिया है। यहां के गोमिया इलाके की लुगू पहाड़ और झुमरा पहाड़ पर कई राउंड की फायरिंग हो चुकी है। दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हो रही है। ढेर किए गए दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस गोलीबारी में कोबरा-209 बटालियन के एक जवान शहीद हो गए हैं।5 लाख का इनामी भी मारा गया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी माओवादी जोनल कमांडर कुंवर मांझी भी मारा गया है। इस एनकाउंटर में एक जवान के शहीद होने की खबर भी सामने आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...