पश्चिमी सिंहभूम, नवम्बर 7 -- झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना अंतर्गत कुलापू बुरू, सारंडा वन क्षेत्र में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान शुक्रवार को पुलिस बल और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। यह अभियान पुलिस और 209 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया था। मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान में घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री, IED सहित नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अभियान के बाद मौके से 2 SLR राइफल, एक 303 राइफल, 37 एके-47 के जिन्दा कारतूस, 78 SLR के जिन्दा कारतूस, 130 .303 के जिन्दा कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा एक 7.62 MM मैगजीन, 2 SLR मैगजीन, और एक .303 मैगजीन भी जब्त की गई। इसके अलावा विस्फोटक सामग्री में 6 जिलेटिन पैकेट मिले, जिसमें ...