घाटशिला, अगस्त 11 -- पोटका। झामुमो प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा का आयोजन विधायक कार्यालय हाता में किया गया। शोक सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दो मिनट मौन रखकर तथा श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। विधायक संजीव सरदार ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन झारखंड ही नहीं के लिए नुकसान देह है। उनके जैसा संघर्षशील नेता राज्य में दूसरा कोई नहीं है। उन्होंने कहा शिबू सोरेन के पिता शिक्षक थे। उनके पिता की हत्या पूंजी पतियों ने कर दिया,उसी समय से शिबू सोरेन ने सामंतवादी, पूंजीवाद,महाजनी प्रथा के खिलाफ लड़ाईं शुरू किया। उन्होंने ए के राय व बिनोद बिहारी महतो संग झामुमो बनाया और अलग झारखंड राज्य...