रामगढ़, मई 2 -- झारखंड के कई जिलों का मौसम पूरी तरह बदल गया है। बदले हुए मौसम का कहर गुरुवार को देखने को मिला है। रामगढ़ के पतरातू थाना अंतर्गत हफूआ गांव में गुरुवार को ठनका से एक ग्यारह वर्षीय मासूम बच्चों अविनाश कुमार मुंडा, पिता किरण मुंडा की मौत हो गई है। जबकि दो बच्चा 12 वर्षीय मोहित कुमार मुंडा, पिता सोहन मुंडा और 10 वर्षीय विक्की कुमार मुंडा, पिता किरण मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हफूआ गांव के एक ही घर के तीन बच्चे अविनाश कुमार मुंडा, पिता किरण मुंडा, मोहित कुमार मुंडा, पिता सोहन मुंडा, विक्की कुमार मुंडा, पिता किरण मुंडा हफूआ पंचायत भवन के निकट अपने घर के सामने ही छाता लेकर बजरी लाने के लिए गए थे। जहां पर ये हादसा हुआ। इस हादसे के बाद तीनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया ग...