सिमडेगा, सितम्बर 3 -- झारखंड में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के सिमडेगा में नाबालिग बच्चे के हाथ में कार देना इतना भारी पड़ा कि एक जान चली गई। कार दुर्घटमा में नाबालिग बच्चे की मौत हो गई है। इस हादसे में दो घायल भी हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त कार कक्षा 9 में पढ़ाई करने वाला नाबालिग चला रहा था। मामला सिमडेगा के सदर थाना क्षेत्र के खैरन टोली के पास का है। यह दुर्घटना सुबह हुई जब एक तेज रफ्तार एसयूवी की सड़क किनारे पेड़ से भीषण टक्कर हो गई। इस मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह साढ़े पांच बजे के करीब सूचना मिली कि नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र कार लेकर जा रहा था, जो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एक नाबा...