जगन्नाथपुर (जमशेदपुर), सितम्बर 15 -- झारखंड में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनभर लोग घायल हो गए। पश्चिम सिंहभूम के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर ट्रेलर (जेएच05डीजे 1043) और सवारी गाड़ी (ओआर14जे 6608) के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में सवारी गाड़ी के चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि बाजार से सवारी लेकर कमांडर जीप माइंस करांजिया के चिनिबाई की ओर जा रही थी। गाड़ी में नीचे बैठने वालों के अलावा आठ लोग छत पर भी सवार थे। दोपहर करीब 12 बजे कुईड़ा गांव के समीप जंगल में सामने से आ रहे ट्रेलर ने जीप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में जीप के परखच्चे उड़ गए। वहीं, छत पर बैठे छह लोग सड़क किनारे जा गिरे। रघुनाथपुर टोला निवासी 28 साल के कैरा सिंकु और 30 स...