जमशेदपुर, अगस्त 2 -- झारखंड में दर्दनका घटना सामने आई है। यहां के गोलमुरी इलाके में शनिवार को एक 27 साल की महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि महिला का शव उसके घर में बरामद किया गया है। महिला की पहचान मनीषा कौर के रूप में हुई है। पुलिस को शक है कि महिला के पति ने ही पहले उसकी हत्या की और फिर घर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस मामले की जानकारी देते हुए गोलमुरी थाने के प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि हम इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। इस मामले को लेकर महिला के परिजनों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है, क्योंकि हत्या के बाद से ही पति फरार चल रहा है। मामला गोलमुरी थाना क्षेत्र का है। यहां की नामदा बस्ती में मनीषा कौर की हत्या क...